पत्रकार के हत्यारों को दी जाए फांसी, सुरक्षा के लिए बने कानून

Advertisements
Ad 3

सीएम को संबोधित पत्रक सौंप कड़ी कार्रवाई की उठाई मांग

गोरखपुर । सीतापुर में भ्रष्टाचार का खुलासा करने पर पत्रकार की हुई हत्या को लेकर मंगलवार को पत्रकारों में आक्रोश की स्थिति बनी रही। घटना को लेकर नाराजगी जताते हुए भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इकाई गोरखपुर की तरफ से सीएम को संबोधित पत्रक जिलाधिकारी को सौंपा गया।
इसके जरिए हत्यारों को फांसी दिए जाने और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनाए जाने की मांग उठाई गई।
दो मिनट का मौन रख, दिवंगत के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई। पत्रकारों का कहना था कि सीतापुर में पत्रकार की हत्या लोकतंत्र को गहरा चोट पहुंचाने वाली है। भ्रष्टाचारियों और उससे जुड़े सिंडीकेट ने जिस तरह से इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, उसकी जितनी जिंदा की जाए कम है।

प्रदेश में भी भ्रष्टाचार और माफियाओं के खिलाफ आवाज उठाने पर पत्रकारों को मिलती रही है धमकी और उन्हें विभिन्न माध्यमों के रूप में तरह-तरह से परेशान-उत्पीड़ित किए जाने की कोशिश पर नाराजगी जताई गई।

मांग की गई कि आए दिन पत्रकारों के बढ़़ते उत्पीडन और खबरों-समाज के प्रति सजग रहने वाले पत्रकारों को झूठे मामलों में फंसाने की हो रही कोशिश पर रोक लगाने के लिए, प्रदेश सरकार पत्रकारों के सुरक्षा के लिए कड़ा कानून बनाए ताकि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ की अस्मिता और स्वतंत्रता सुरक्षित रहे।
इस मौके पर आदर्श कुमार श्रीवास्तव, दिनेश कुमार मिश्रा, कृष्ण कुमार श्रीवास्तव, गणेश शंकर त्रिपाठी, राजेश कुमार श्रीवास्तव, जितेन्द्र कुमार चौधरी, विजय कुमार गुप्ता, नितेश श्रीवास्तव, अम्बिका चरण सिंह, मार्कण्डेय पाण्डेय, मो शाकिब, विनोद कुमार श्रीवास्तव, शक्ति कुमार, संजय कुमार श्रीवास्तव, शत्रुघ्न शर्मा, सन्तोष कुमार श्रीवास्तव, हरिकेश बहादुर सिंह, अजय कुमार वर्मा, संजय गुप्ता अन्य पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!