रेणुकूट चोपन होकर चलेगी समर स्पेशल ट्रेन, धनबाद से मुंबई तक जाएगी

Advertisements
Ad 3

सोनभद्र। बढ़ती गर्मी के मद्देनजर पूर्व मध्य रेलवे धनबाद मंडल की तरफ से समर स्पेशल ट्रेन का संचालन सोनभद्र जनपद से होते हुए किया जाएगा। समर स्पेशल ट्रेन के संचालन के लिए रूट निर्धारित कर लिया गया है।
वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक धनबाद एवं वरीय जनसंपर्क अधिकारी मोहम्मद इकबाल ने बताया कि गाड़ी संख्या 03379 धनबाद-लोकमान्य तिलक टर्मिनल आठ अप्रैल से 24 जून तक प्रत्येक मंगलवार को संचालित होगी। वहीं गाड़ी संख्या 03380 लोकमान्य तिलक टर्मिनल-धनबाद 10 अप्रैल से 26 जून तक प्रत्येक बृहस्पतिवार को संचालित की जाएगी। इस अवधि में ये गाड़ी कुल 12 फेरे लगाएगी।

बताया कि धनबाद, कतरासगढ़, चंद्रपुरा, बोकारो थर्मल बरकाकाना, पतरातू, खलारी, लातेहार, डाल्टनगंज, गढ़वा रोड, रेणुकूट, चोपन, सिंगरौली स्टेशन के रास्ते स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी। ट्रेन के संचालन के लिए समय सारिणी निर्धारित कर ली गई है।

बता दें कि केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी के प्रतिनिधि श्रीकृष्ण गौतम ने बीते दिनों धनबाद मंडल के संसदीय समिति की आयोजित बैठक में भाग लिया था। इसमें उन्होंने जनपद सोनभद्र होते हुए ट्रेनों के संचालन का मुद्दा उठाया था।

साथ ही दो पैसेंजर ट्रेनों के विस्तार चोपन तक किए जाने की मांग की थी। समर स्पेशल ट्रेन चलाए जाने पर उन्होंने कहा कि इससे सोनभद्र जनपद के यात्रियों को यात्रा करने में काफी सहूलियत होगी। इस ट्रेन का संचालन स्थायी रूप से किए जाने की मांग चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!