रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को रेणुकूट में यूटिलिटी स्पोर्ट्स टीम की तरफ से क्लब हिण्डाल्को में सौहार्दपूर्ण वातावरण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुईं श्रीमती सीमा सिंह एवं विशिष्ट अतिथि श्रीमती निक्की कुमार का क्रमशः श्रीमती एकता मिश्रा एवं सुश्री कुमुद यादव ने पुष्पगुच्छ देकर उनका अभिनन्दन किया। इसके उपरान्त मुख्य अतिथि द्वारा यूटिलिटी की टीम के साथ मिलकर केक काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर जनसम्पर्क एवं प्रशासनिक प्रमुख श्री यशवंत कुमार, फायर एवं सेफ्टी हेड- श्री जे.एस तिवारी, लैब एवं आर एंड डी प्रमुख श्री सुनील मिश्रा, प्रोजेक्ट्स विभाग के सहायक उपाध्यक्ष श्री बीपी शर्मा, सर्विसेज हेड श्री तपस चौधरी, वरिष्ठ अधिकारी- श्री प्रवीण साहू, श्री घनश्याम समेत अन्य अधिकारियों एवं खिलाड़ियों ने मिलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए बॉयलर एवं को-जेन विभाग के श्री किशन पांडेय ने कार्यक्रम में आए हुए वरिष्ठ अधिकारियों का अभिनंदन किया तत्पश्चात् अपने साथियों- अमन, सोमेश, पीयूष, सौरभ, आकाश, अभिषेक, संजय, अतुल, कृष्ण, सर्वेश, अनुराग, अभिनव, विभव, सूरज, अनूप, पुनीत, सर्वेश, शुभम, रोहित, प्रभात, पुष्पेंद्र, ऋतिक, आशीष, सोनू, आनंद, संदीप, हरिओम, सुहैल, ज्ञान, जबीर, विपिन उज्जवल, नीलेश, अभिमन्यु, ब्रज, अनिल, तुषार व अन्य ने कार्यक्रम में पधारे सभी अधिकारियों व अन्य साथी खिलाड़ियों को अबीर- गुलाल लगाकर एकजुटता का संदेश दिया।
इसके उपरांत विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों- व अन्य खिलाड़ियों को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों के द्वारा खूब सराहा भी गया और ऐसे ही आगे भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन पर्यावरण विभाग के श्री महेंद्र तिवारी ने किया।
