1अप्रैल से वाराणसी-शक्तिनगर हाईवे पर महंगा होगा सफर, बढ़ेंगी टोल की दरें

Advertisements
Ad 3

वाराणसी-शक्तिनगर राजमार्ग पर सफर करने वालों को एक अप्रैल से जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। मार्ग पर लगने वाले टोल टैक्स की दरें बढ़ा दी गई है। तीनों टोल बूथ पर तीन से चार प्रतिशत तक टोल टैक्स महंगा हुआ है। बढ़ी हुई कीमतें 31 मार्च की रात 12 बजे से प्रभावी होंगी।

इस हाईवे से रोजाना 5-6 हजार वाहन गुजरते हैं। मासिक पास वालों को भी 15 रुपये अधिक देने होंगे। मिर्जापुर जिले के नरायनपुर से शुरू होकर सोनभद्र के हाथीनाला तक की सड़क उत्तर प्रदेश स्टेट हाईवे अथारिटी (उपसा) के अंतर्गत आती है। करीब 114 किमी लंबे इस मार्ग की देखभाल एसीपी टोलवेज करती है।

इसके बदले वाहनों से निर्धारित शुल्क वसूला जाता है। इसके लिए फत्तेपुर (मिर्जापुर), लोढ़ी और हाथीनाला में तीन टोल बूथ बनाए गए हैं। एक अस्थाई बूथ अहरौरा में भी है, लेकिन यह फत्तेपुर बूथ का ही हिस्सा है। दोनों में से किसी एक पर ही वाहनों को टोल टैक्स देना पड़ता है।
रोजाना इस मार्ग से करीब 5-6 हजार वाहन आवागमन करते हैं। नए वित्तीय वर्ष में एक अप्रैल से सभी वाहनों को अधिक टोल टैक्स देना होगा। तीनों बूथ पर टोल की दरों में 3-4 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। यह नई दरें 31 मार्च की रात 12 बजे के बाद से लागू कर दी जाएंगी।

मासिक पास में भी 15 रुपये की वृद्धि
टोल बूथ से 20 किमी की परिधि में रहने वाले गैर वाणिज्यिक वाहनों को मासिक पास जारी होता है। इस पास के बदले उन्हें पहले 395 रुपये चुकाने होते थे। अब उन्हें 410 रुपये देने होंगे। पास होने के बाद उन्हें अलग से टोल टैक्स नहीं चुकाना होगा। यह सुविधा केवल 20 किमी के दायरे वाले वाहनों को भी मिलेगी।

कहां-कितनी होगी नई टोल की दरें
फत्तेपुर (नरायनपुर)::
वाहन: पहले: अब
कार, जीप व अन्य हल्के वाहन: 155: 160
हल्के वाणिज्यिक वाहन: 230: 240
बस और ट्रक: 460: 480
भारी मशीनरी वाहन: 735: 765

लोढ़ी (सोनभद्र)::
वाहन: पहले: अब
कार, जीप व अन्य हल्के वाहन: 145: 150
हल्के वाणिज्यिक वाहन: 215: 225
बस और ट्रक: 430: 450
भारी मशीनरी वाहन: 665: 695

मालोघाट (हाथीनाला)::
वाहन: पहले: अब
कार, जीप व अन्य हल्के वाहन: 30: 35
हल्के वाणिज्यिक वाहन: 50: 55
बस और ट्रक: 95: 100
भारी मशीनरी वाहन: 165: 170
(नोट: टोल की दरें एक तरफ यात्रा की हैं।)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!