थोकबंद आईएएस अधिकारियों के तबादले, वाराणसी सहित इन जिलों के डीएम बदले

Advertisements
Ad 3

प्रदेश में एक बार फिर से ब्यूरोक्रेसी में बड़ा फेरबदल किया गया है। राज्य सरकार द्वारा देर रात 30 से अधिक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को नवीन तैनाती दी गई है। इसके लिए लिस्ट भी जारी कर दी गई है। भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारियों को जल्द नवीन प्रभार ग्रहण करना होगा। इसके साथ ही कई जिलों के जिला अधिकारी को बदल दिया गया ।है कई जिलों के मंडल आयुक्त को भी बदला गया है।

राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार ने उत्तर प्रदेश में देर रात सोमवार को 33 से भारतीय प्रशासनिक अफसर के ट्रांसफर किए हैं। बनारस सहित हापुड़ आजमगढ़, बरेली, अंबेडकर नगर, झांसी सहित संत कबीर नगर और कुशीनगर के डीएम को बदल गया है। वाराणसी के कमिश्नर कौशल राज शर्मा के ट्रांसफर कर दिए गए हैं। उन्हें योगी आदित्यनाथ का सचिव नियुक्त किया गया है।

33 आईएएस अफसर के ट्रांसफर

इसके साथ ही उत्तर प्रदेश में जिन आईएएस अफसर के ट्रांसफर किए गए है, उनमें

  • वाराणसी के डीएम के पद पर सत्येंद्र कुमार को नियुक्त किया गया है
  • अविनाश कुमार को गाजीपुर का डीएम नियुक्त किया गया है
  • गजल भारद्वाज का महुआ का डीएम बनाया गया
  • महेंद्र सिंह तंवर को कुशीनगर का डीएम नियुक्त किया गया
  • अविनाश सिंह को बरेली डीएम के पद पर पदस्थापित किया गया है
  • भदोही के नए डीएम के पद पर शैलेश कुमार को पद स्थापित किया गया है
  • अभिषेक पांडे हापुड़ के नए डीएम बनाए गए हैं
  • साथ ही आजमगढ़ के डीएम रविंद्र कुमार द्वितीय को बनाया गया है
  • संत कबीर नगर के डीएम आलोक कुमार नियुक्त किए गए हैं
  • वहीं झांसी के लिए मृदुल चौधरीबने हैं
  • इतना ही नहीं संजय कुमार मीणा को VC, मेरठ विकास प्राधिकरण नियुक्त किया गया है
  • गौरव कुमार को नगर आयुक्त लखनऊ नियुक्त किया गया है
  • शाश्वत त्रिपुरारी को मुख्य विकास अधिकारी गोरखपुर बनाया गया है
  • विशाल भारद्वाज को विशेष सचिव मुख्यमंत्री कार्यालय नियुक्त किया गया है
  • नवनीत सिंह चहल को विशेष सचिव मुख्यमंत्री
  • प्रेरणा शर्मा को निदेशक SUDA
  • हर्षिका सिंह को सीडीओ प्रयागराज
  • शाहिद अहमद को सीडीओ श्रावस्ती और
  • जगदीश को सचिव गृह विभाग नियुक्त किया गया है
  • वेदपति मिश्र को सचिव उत्तर प्रदेश राज्य सूचना आयोग
  • कौशल राज शर्मा को सचिव मुख्यमंत्री और
  • एस राज लिंगम को वाराणसी का कमिश्नर नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!