रेणुकूट (सोनभद्र) : 23 अप्रैल 2025 को सुबह लगभग 8:30 बजे रेणुकूट के नॉनसेन रेस्टोरेंट के सामने एक दुखद सड़क हादसा हुआ। इस दुर्घटना में एक अज्ञात वाहन ने हिंडालको एल्युमिना प्लांट में कार्यरत श्री शशिकांत मिश्रा को टक्कर मार दी। श्री मिश्रा, जो हिंडालको के क्वार्टर नंबर ॥3/1211 के निवासी हैं, इस दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।
उन्हें सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं। घटना की जानकारी मिलते ही, स्थानीय सामाजिक संगठन टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए श्री मिश्रा को प्राथमिक उपचार दिया और उन्हें बिना किसी देरी के हिंडालको अस्पताल में भर्ती कराया। टीम के सदस्यों ने तत्परता दिखाते हुए श्री मिश्रा के परिवार वालों को भी इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना की सूचना दी, जिसके बाद उनके परिजन तुरंत अस्पताल पहुंचे।
टीम निशा बबलू सिंह के सदस्य डब्लू सिंह ने श्री मिश्रा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है। इसके साथ ही, उन्होंने आम जनता से अपील की है कि इस खबर को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं ताकि सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाई जा सके।
डब्लू सिंह ने सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने और वाहन चलाते समय सावधानी बरतने पर जोर दिया। उन्होंने हेलमेट पहनने और सड़क पार करते समय दोनों तरफ ध्यान से देखने का भी आग्रह किया। गौरतलब है कि टीम निशा बबलू सिंह रेणुकूट क्षेत्र में होने वाली किसी भी दुर्घटना या आपात स्थिति में तुरंत सहायता पहुंचाने के लिए जानी जाती है और उन्होंने इस परंपरा को इस घटना में भी कायम रखा।
