रेणुकूट (सोनभद्र)। शनिवार को थाना पिपरी क्षेत्र के रेणुकूट कस्बा में रेणुकूट चौकी कैंपस में क्षेत्राधिकार पिपरी अमित कुमार द्वारा रेणुकूट मार्केट के मोबाइल शॉप ओनर एवं रिपेयर कर्ताओं तथा सिम विक्रेताओं आदि के साथ मीटिंग कर उन्हें समझाया गया कि बिना पूरी केवाईसी जांच किए किसी को सिम जारी न करें।
बिना पुख्ता जानकारी के पुराने मोबाइल खरीद बेच का काम ना करें क्योंकि वह चोरी के मोबाइल हो सकते हैं एवं किसी मोबाइल का लॉक या पासवर्ड आदि तोड़ते समय ग्राहक की समस्त सूचनाओं अपने पास एकत्र करें
साथ ही साइबर क्राइम एवं सोशल मीडिया पर विभिन्न तरह की गलत सूचनाओं एवं अफवाहों से दूर रहने की जानकारी देते हुए सिविल डिफेंस के बारे में भी जागरूक किया गया।
