रेणुकूट (सोनभद्र) : तीन दिनों के अवकाश के बाद मंगलवार को बैंक खुलने के कारण उच्चधिकारियो के निर्देश पर सीओ अमित कुमार ने किया बैंकों के परिसर का निरीक्षण।क़स्बा रेणुकूट में बैंक ऑफ़ बड़ोदा, सेंट्रल बैंक ऑफ़ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया, युको बैंक, एचडीएफसी बैंक व एटीएम आदि को चेक किया गया।

वहाँ मौजूद ग्राहकों को फाइनेंसियल फ्रॉड सहित अपनी गाड़ियों को बैंक के बाहर खड़े करते समय लॉक करने के लिए जागरूक किया गया ।जिससे उनके वाहन सुरक्षित रहें।

बैंक में उपस्थिति सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया गया कि ज़ब भी कोई ग्राहक बैंक में प्रवेश करें तो उसे हिदायत दे कि वो अपने चेहरे से गमछा या मास्क , सर से टोपी या हेलमेट, आँख से गौगल्स चश्मे आदि हटा ले जिससे सीसीटीवी में साफ चेहरा आये..।

क्योंकि ऐसा करके आपराधियो की पहचान हो सकती है।…. साथ ही किसी को भी अनावश्यक बैंक परिसर में न रहने दिया जाये। संदिग्ध व्यक्तियों पर नज़र रखें।

साथ ही बैंक के सीसीटीवी कैमरा व इमरजेंसी अलार्म को चेक किये गए। जिससे सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जा सकें।
