सोनभद्र । सोनभद्र बार एसोसिएशन, सोनभद्र सभागार में नवागत जनपद न्यायाधीश राम सूलीन सिंह के स्वागत समारोह का आयोजन अध्यक्ष अरुण कुमार मिश्र एड० की अध्यक्षता में आयोजन किया गया, स्वागत समारोह में उपस्थित वरिष्ठ व कनिष्ठ अधिवक्ता बन्धुओं द्वारा माल्यर्पण व पुष्पगुछ भेट किया गया जिसमे अरुण प्रताप सिंह, ओमप्रकाश पाठक एड०, नरेन्द्र कुमार पाठक एड०, शेष नारायण दिक्षीत एड, चंद्र प्रकाश द्विवेदी एड०, सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय, एड०, पूनम सिंह एड०, शारदा प्रसाद मौर्य एड०, संजय श्रीवास्तव एड०, रमेश प्रसाद चौबे एड०,अतुल प्रताप सिंह एड०, अनुज अवस्थी एड०, आलोक सिंह एड०, विरेन्द्र सिंह एड०, अविनाश रंजन एड०, मु० असलम, पंकज श्रीवास्तव एड०, पवन शर्मा एड०, धर्मेन्द्र ओझा एड०, अनुप कुमार पाण्डेय, विरेन्द्र मिश्र एड०, गीता गौर एड. आदि उपस्थित रहे उक्त सभा का संचालन महामंत्री अखिलेश पाण्डेय ने किया।
