वीरेंद्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र)। अखण्ड भारत के प्रणेता जनसंघ के संस्थापक डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के उपलक्ष्य में भाजपा किसान मोर्चा तथा भाजपा कार्यकर्ताओ ने रेणुकूट किसान मोर्चा कार्यालय पर बूथ संख्या 312/316 पर रोटरी क्लब के प्रांगण में पौधारोपण किया गया तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतिव पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

भाजपा किसान मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष उमेश ओझा पूर्व जिला ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक बहुआयामी व्यक्तित्व के स्वामी ही नहीं, एक महान शिक्षाविद्, देशभक्त, राजनेता, सांसद, अदम्य साहस के धनी और सहृदय और मानवतावादी थे।

भारत के राष्ट्रवादी महापुरूष डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के विचारों में संपूर्ण भारत दिखता था। वे सम्पूर्ण भारत को एक रूप मानते थे। डॉ. मुखर्जी इस धारणा के प्रबल समर्थक थे कि सांस्कृतिक दृष्टि से हम सब एक हैं। इसलिए धर्म के आधार पर वे विभाजन के कट्टर विरोधी थे। की हम सब एक ही रक्त के हैं।

एक ही भाषा, एक ही संस्कृति और एक ही हमारी विरासत है। परन्तु उनके इन विचारों को अन्य राजनैतिक दल के तत्कालीन नेताओं ने अन्यथा रूप से प्रचारित-प्रसारित किया। इसके बावजूद लोगों के दिलों में उनके प्रति अथाह प्यार और समर्थन बढ़ता गया।
कहा कि डॉ. मुखर्जी ने अल्प आयु में ही बहुत बड़ी राजनैतिक ऊँचाइयों को पा लिया था।

उन्होंने अपनी दृढ़ संकल्पशक्ति के साथ भारत के विभाजन की पूर्व स्थितियों का डटकर सामना किया। देशभर में विप्लव, दंगा-फंसाद, साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के लिए भाषाई, दलीय आधार पर बलवे की घटनाओं से पूरा देश आक्रान्त था।

उधर इन विषम परिस्थितियों में भी डटकर, सीना तानकर ‘एकला चलो’ के सिद्धान्त का पालन करते हुए डॉ मुखर्जी अखण्ड राष्ट्रवाद का पावन नारा लेकर महासमर में संघर्ष करते रहे। अगस्त, 1946 में मुस्लिम लीग ने जंग की राह पकड़ ली और कलकत्ता में भयंकर बर्बरतापूर्वक अमानवीय मारकाट की गई।

इस अवसर पर प्रवासी के रुप में मुख्य अतिथि प्रदीप अग्रवाल जी, मंडल अध्यक्ष छवि शाह जी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य चांद प्रकाश जैन जी उमेश कुमार ओझा जिला उपाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा, मंडल महामंत्री आशीष मिश्रा जी, जिला कार्यसमिति सदस्य किसान मोर्चा श्रीमती सीता गुप्ता जी सविता सिंह मंडल उपाध्यक्ष, अखिलेश दुबे शक्ति केन्द्र संयोजक, मुकेश चौधरी बूथ अध्यक्ष आदि मंडल के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
