हाथीनाला से ओडीमोड़ तक रोड का होगा चौड़ीकरण

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र) : आज दिनांक 2 .7. 2025 को भारत सरकार के सड़क परिवहन मंत्रालय हेड क्वार्टर नई दिल्ली से कुछ वरिष्ठ अधिकारी गण जिसमे मुख्य रूप से ADJ श्री सुदीप चौधरी ,लखनऊ उत्तर प्रदेश से R O morth श्री आलोक पांडेय जी , मोहित जी , प्रयागराज से superintending engineer, circle, NH, pwd ओंकार भारती जी , मिर्जापुर से अधिशासी अभियंता श्री DP singh जी , से आज रेणुकूट हिण्डाल्को गेस्ट हाउस में हमारी बैठक हुई।

जिसमे हमनें गंभीर रूप से अपने क्षेत्र की समस्या रखी यहाँ हमारे जनता का नुक़सान ना हो इसका पूरा ध्यान रखते हुए हाथी नाला से आउड़ी मोड़ अनपरा तक के फॉर लेन जल्द से जल्द किया जाए ताकि यहाँ रोज़ हो रहे ऐक्सिडेंट में जो जाने जा रही और जाम से बच्चो के स्कूल बंद किए जा रहे उससे राहत दिलाया जा सके।


मैं भारत सरकार कैबिनेट माननी मंत्री श्री Nitin Gadkari जी का तहे दिल से आभार व्यक्त करना चाहूँगी वो हमारी बात को गंभीर रूप से लिए और उन्होंने ध्यान में रखते हुए तत्काल कारवाही करते हुए आज दूसरी बार के सर्वे में दिल्ली head office ministry से ADJ सुदीप चौधरी जी और उत्तर प्रदेश लखनऊ से RO morth आलोक पांडेय जी आए मेरे सभी बातो को गंभीरता पूर्वक से सुनते हुए बहुत अच्छा सर्वे किए
मैं यकीन दिलाती हूँ अपने क्षेत्र के लोगो को वर्षों की समश्या से जूझ रहे हमसब लोगो को बहोत जल्द राहत दिलाने का प्रयास रहेगा
इस बैठक में हमारे साथ सहयोगी के रूप में श्री लोकाभिराम त्रिपाठी ,श्री ओमप्रकाश दुबे, श्री अनुज बिहारी चौबे, श्री आफताब अहमद व श्री संजय तिवारी संत जी उपस्थित रहे ।

काशी क्षेत्र जनपद सोनभद्र
भाजपा नेत्री आप की बहन (इशिका पांडेय)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!