करौंदीकला (सुल्तानपुर) : स्थानीय थाना अन्तगर्त फिरिहरी गाँव में यादव व दलितों में जमकर मारपीट हुई जिसमें दोनों तरफ से जमकर लाठी डंडे चले तथा काफी समय तक बवाल चलता रहा जिसमें दोनों पक्षों से लोग चोटिल हुए हैं l

सूचना पर पहुँची स्थानीय पुलिस कार्यवाही में लग गई, स्थानीय लोगों के अनुसार पिछले करीब एक माह से मनबढ़ युवकों का समूह गोलबंद होकर क्षेत्र में जगह जगह घूम रहा हैं। अराजक तत्वों पर प्रभावी कार्यवाही न होनेसे अराजक तत्वों का मनोबल बढ़ता जा रहा ।
