अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस हमें न्याय की भूमिका को याद दिलाता है।

Advertisements
Ad 3

मणिशंकर सिन्हा की रिपोर्ट

                                                         सोनभद्र 17 जुलाई 2025   डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा तहसील परिसर के अधिवक्ता भवन में वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार यादव की अध्यक्षता में अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस मनाया गया !                         डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अधिवक्ता पवन कुमार सिंह ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय न्याय दिवस हमें न्याय की महत्वपूर्ण भूमिका की याद दिलाता है और अंतर्राष्ट्रीय कानून की रक्षा और प्रवर्तन में ICC के प्रयासों को मान्यता देता है। यह मानवाधिकारों की सुरक्षा और न्याय के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को मजबूत करता है। इस दिवस के जरिए अंतर्राष्ट्रीय समुदाय को एक साथ आने और अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने का मौका मिलता है।                               चर्तुभुज शर्मा एडवोकेट ने कहा विश्व अंतरराष्ट्रीय न्याय दिवस इस बात को सुनिश्चित करता है कि दुनिया के किसी भी हिस्से में कोई भी व्यक्ति या व्यक्ति समूह न्याय से वंचित ना रहे।आईए, समाज में हो रहे किसी भी प्रकार के अन्याय के विरुद्ध आवाज उठाकर इस दिन की सार्थकता को साकार करें।                                                     संचालन कामता प्रसाद यादव एडवोकेट ने किया!                                                 इस अवसर पर प्रदीप कुमार मौर्य,दसरथ यादव, राजेश कुमार मौर्य, भास्कर यादव, टीटू प्रसाद गुप्ता, सत्यम शुक्ला, नवीन कुमार पांडेय, रामगुल्ली यादव, फूल सिंह पटेल, शाह नवाज आलम, अनिल कुमार सिंह, मो याकूब, अभिषेक सिंह आदि अधिवक्ता गण मौजुद रहे!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!