एक बार फिर खुला रिहंद डैम का तीन फाटक।

Advertisements
Ad 3

वीरेंद्र नाथ संवाददाता

पिपरी (सोनभद्र) । उत्तर प्रदेश क जनपद सोनभद्र अंतर्गत पिपरी में स्थित रिहंद बांध का जलस्तर सोमवार 4 अगस्त को बढ़ने के कारण सुबह 9 बजे एक फाटक गेट नंबर 7 को 16 फ़ीट लगभग खोला गया । इंफलो ज्यादा होने के कारण 2 फाटक और16 फ़ीट खोल दिया गया ।

रिहन्द बाँध के गेटों से निस्तारित समस्त जल, ओबरा बाँध से होते हुए सोन नदी में प्रवाहित होने के कारण रिहन्द बाँध के डाउन स्ट्रीम में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। रिहंद बांध के अधिकारियों द्वारा डाउनस्ट्रीम में गाँव मे रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी किया जा रहा है । सारी जानकारी कुछ देर में इसी में अपडेट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!