हनुमान प्रसाद बाल विद्या मंदिर में 79वां स्वतंत्रता दिवस भव्यता से सम्पन्न

Advertisements
Ad 3

सुनील कुमार ब्यूरो चीफ अयोध्या

हयातनगर, शुजागंज (रुदौली/अयोध्या)हनुमान प्रसाद बाल विद्या मंदिर जूनियर हाई स्कूल में 79वां स्वतंत्रता दिवस गुरुवार को बड़े ही भव्य, गरिमामयी एवं देशभक्ति से ओत-प्रोत वातावरण में मनाया गया।

कार्यक्रम में क्षेत्र के अनेक गणमान्य नागरिक, अभिभावक, शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं ग्रामीण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुआ। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि जगत नारायण पांडेय एवं विद्यालय के संचालक अंकित कुमार सक्सेना ने संयुक्त रूप से ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम के वीरों को नमन किया। राष्ट्रगान के दौरान पूरा प्रांगण “वन्दे मातरम्” और “भारत माता की जय” के जयघोष से गूंज उठा।

इसके उपरांत विद्यालय के बच्चों ने मनमोहक व रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। देशभक्ति गीत, कविताएं, नृत्य और भाषणों ने उपस्थित जनसमूह को भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम में प्रधानाचार्या लक्ष्मी सक्सेना, पंकज सक्सेना, आकाश सक्सेना, विनय शर्मा सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं।

अंत में विद्यालय परिवार ने देश की एकता, अखंडता और प्रगति के लिए सामूहिक संकल्प लिया। सभी को मिठाई वितरित की गई और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!