रेणुकूट (सोनभद्र) । आज 15 अगस्त 2025 को अखिल भारतीय महारा समाज पार्टी द्वारा रेणुकूट के शिवपार्क में स्थित कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस मनाया गया।
अखिल भारतीय हमारा समाज पार्टी के जिला अध्यक्ष वैश्य विनोद अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया।
श्री अग्रवाल ने कहा कि आज हम उन महान स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हैं, जिनके त्याग और बलिदान से यह पावन भूमि आज़ाद हुई।
हमारा कर्तव्य है कि हम उनके सपनों का भारत बनाएँ – एकजुट, समृद्ध और न्यायपूर्ण। वैश्य समाज ने सदैव राष्ट्र निर्माण, व्यापार, सेवा और दान के माध्यम से देश की प्रगति में योगदान दिया है।
सभी इस दिवस पर संकल्प ले कि हम स्वदेशी अपनाएँ, समाज की भलाई के लिए काम करें और गरीबों, बेसहारों की मदद करें। शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वावलंबन को बढ़ावा देकर हम नए भारत की नींव रखें।
नगर अध्यक्ष वैश्य रमाशंकर केशरी ने कहा कि “एकता, अनुशासन और परिश्रम से ही देश महान बनता है। हम सभी भारत को विश्वगुरु बनाने का प्रण लें। संरक्षक वैश्य लालजी गुप्ता, नगर उपाध्यक्ष वैश्य डब्ल्यू गुप्ता, नगर कोषाध्यक्ष वैश्य लड्डू केशरी, संगठन मंत्री वैश्य अनुज अग्रवाल, नगर महामंत्री संतोष गुप्ता, मीडिया प्रभारी वैश्य अजय जौहरी, संगठन मंत्री वैश्य विजय अग्रवाल, स्थानीय वार्ड सदस्य दिनेश कुमार गुप्ता, राम कुमार गुप्ता, विष्णु गुप्ता, अनेकों लोग उपस्थित रहे।
