रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ संपन्न।

Advertisements
Ad 3

स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर उत्सव ट्रस्ट द्वारा जिले के तीन स्थानों पर किया गया स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन।

सी०आई०एस०एफ० रिहन्द हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट पिपरी, कन्हैया ट्रेडर्स अनपरा सोनभद्र, भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद एवं रेणुकूट प्रेस क्लब के सहयोग से हुआ सफल आयोजन।

जिले को मिले बी०सी०टी०वी० बस में पहली बार हुआ स्वैक्षिक रक्तदान शिविर का आयोजन।

भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद, रेणुकूट प्रेस क्लब तथा उत्सव ट्रस्ट द्वारा भारतीय स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के शुभ अवसर पर जनपद सोनभद्र के तीन स्थानों पिपरी – सी०आई०एस०एफ० रिहन्द हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, अनपरा – कन्हैया ट्रेडर्स अनपरा बाजार एवं रेनुकूट में भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद व रेणुकूट प्रेस क्लब के सहयोग से भारत माता एवं देश की आजादी में अपना सर्वस्व बलिदान करने वाले शहीदों को नमन करते हुए दीप प्रज्वलन, पुष्प अर्पण, भारत माता की जय के उदघोष के साथ फीता काट कर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया गया।

पिपरी शिविर का शुभारंभ चीफ इंजीनियर श्री सुरेश चंद्र व डिप्टी कमांडेंट श्री मुकेश कुमार ने, अनपरा शिविर का शुभारंभ अनपरा के कई गणमान्य लोगों ने एवं रेणुकूट शिविर का शुभारंभ पुलिस अधिकारी श्री अमित कुमार सर्किल ऑफिसर (सी०ओ०) रेणुकूट ने स्वयं पहली बार रक्तदान कर किया। जिले में पहली बार किसी संस्था द्वारा एक ही दिन में तीन स्थानों पर स्वैक्षिक रतदान शिविर का आयोजन किया गया।


सी०आई०एस०एफ० पिपरी शिविर में कुल 12 रजिस्ट्रेशन में से 8 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में विनोद कुमार, अशित कुमार सरकार, शंभू सिंह, अनूप कुमार दास, दीपक महतो, वीर अभिमन्यु प्रसाद, प्रमोद कुमार पुरी व पाटिल प्रमोद विलास रहे। अनपरा में कुल 26 रजिस्ट्रेशन में 14 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में मनीष कुमार गोयल, अभिषेक सिंह, नीरज, रामानुज, आकाश गुप्त, अनिमेश जयसवाल, रवि कुमार शाह, सुमित कुमार मित्तल, अमित गट्टानी, अर्पित भारूका, हबीब अंसारी, विकास अग्रवाल, ऋतिक कुमार व आशुतोष यादव रहे। रेनुकूट में कुल 10 रजिस्ट्रेशन में 6 लोगों ने रक्तदान किया। रक्तदान करने वालों में अमित कुमार, इंदल सरोज, आनंद कुमार गुप्ता, आर्दश कुमार पाण्डेय, मणिशंकर सिन्हा व प्रमोद कुमार सिंह रहे।


आयोजन को सफल बनाने में रेणुकूट प्रेस क्लब के अध्यक्ष अभय भार्गव, भारतीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मणि शंकर सिन्हा व राष्ट्रीय महासचिव प्रमोद कुमार, अनपरा के संजीव मदान, अनिल जैन, सुरेंद्र भरूका अर्पित भरूका, अनिमेष जायसवाल, इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर संदीप के साथ ब्लड बैंक की टीम डॉ शुभम जैश, डॉ रविंद्र प्रसाद, सरोजा देवी, शैलेंद्र कुमार पाण्डेया, अभय कुमार, सर्वेश देव पाण्डेय, राजू, दिनेश केशरी व उमेश चौबे की महत्वपूर्ण भूमिका रही।


कार्यक्रम के संयोजक उत्सव ट्रस्ट के संरक्षक श्री देवानंद मिश्र, स्वामी अरविंद सिंह, संतोष कुमार सिंह, आशीष पाठक, विकास राज व अविनाशी अग्रवाल रहे। कार्यक्रम का संचालन उत्सव ट्रस्ट रक्तदान विभाग के निदेशक डॉक्टर अजय कुमार शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!