सोनभद्र। पिपरी नगर पंचायत क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया जब लोगों को पता चला कि सोमवार की शाम एक महिला ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।

मिली जानकारी के अनुसार, मृतका की पहचान रंजू पांडेय (48 वर्ष) पत्नी संजय पांडेय के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ संतोषी माता मंदिर के समीप रहती थीं। बताया जा रहा है कि रंजू पांडेय ने सोमवार दोपहर करीब 4 बजे घर में लगे लोहे की पाइप से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
शाम करीब 6 बजे जब उनका पुत्र कमरे में पहुंचा तो खिड़की से झांकने पर उसने मां को फंदे से लटका देखा। इसके बाद उसने तुरंत घर के अन्य लोगों को सूचना दी। परिजनों की सूचना पर पिपरी पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई में जुट गई है
