डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा महिला अधिवकता को पांच हजार की आर्थिक सहायता दी गई

Advertisements
Ad 3

मणिशंकर सिन्हा

                                                                                                             सोनभद्र 19 अगस्त 2025  डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र द्वारा डी बी ए सभागार में अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में दिन के दो बजे संपन्न हुआ जिसमें महिला अधिवक्ता के दुर्घटना होने पर आभा कुशवाहा को आर्थिक सहायता प्रदान की गई !

अध्यक्ष जगजीवन सिंह ने कहा कि महिला अधिवक्ता आभा कुशवाहा का दुर्घटना होने के कारण कोर्ट कचहरी जाना बंद हो जाने से आर्थिक समस्या हो जाती है जिससे अधिवक्ता की अर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गई है। इसलिए महिला अधिवक्ता को एसोसिएशन की तरफ आभा कुशवाहा को पांच हजार रूपए का चेक अध्यक्ष व कोषाध्यक्ष के द्वारा संयुक्त रूप से महिला अधिवक्ता आभा कुशवाहा के पिताजी राम बहाल कुशवाहा को दिया ! वरिष्ठ उपाध्यक्ष पवन कुमार सिंह ने कहा कि महिला अधिवक्ता आभा कुशवाहा को इस विकट परिस्थिति में आर्थिक मदद देने से लगता है कि डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन परिवार हमारे साथ है एसोसिएशन अधिवक्ताओं के हर सुख दुख में हमेशा साथ खड़ा है डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन सोनभद्र का योगदान काफी महत्वपूर्ण और सराहनीय है। संचालन महामंत्री प्रदीप कुमार मौर्य एडवोकेट ने किया ! इस अवसर पर राजेश कुमार मौर्य, वी पी सिंह, राजेश कुमार यादव, वीरेन्द्र कुमार राव, सरस्वती देवी, कामता प्रसाद यादव, आकृति निर्भया रामबहाल कुशवाहा, शाहिद कुरैशी, शाहनवाज खान, आदि लोग मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!