वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र) :- बाबूराम सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय, रेनुकूट के पूर्व B.P.Ed. छात्र रवि सिंह ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शानदार प्रदर्शन करते हुए देश और क्षेत्र का मान बढ़ाया है। थाईलैंड में आयोजित 8वीं हीरोज ताइक्वांडो अंतर्राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2025 थाईलैंड (दिनांक 9 एवं 10 अगस्त 2025) में रवि सिंह ने कड़े मुकाबलों के बीच कांस्य पदक हासिल किया। इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार और महाविद्यालय, बल्कि पूरे सोनभद्र जिले का गौरव बढ़ा है। महाविद्यालय परिवार के प्रबंधक श्री बलवंत सिंह एवं प्राचार्या डॉ. जोली अल्बेस्टा ने रवि सिंह की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि उनकी मेहनत और समर्पण ने पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित किया है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय सदैव छात्रों को शिक्षा के साथ-साथ खेलों के क्षेत्र में भी प्रोत्साहित करता रहा है और आगे भी करता रहेगा। रवि सिंह की इस उपलब्धि ने यह साबित कर दिया है कि यदि मेहनत और लगन हो, तो सीमित संसाधनों के बावजूद अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सफलता हासिल की जा सकती है पूरे क्षेत्र में इस जीत से उत्साह का माहौल है और लोगों ने रवि सिंह को उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दी हैं।
