स्वच्छता पखवाड़े का हुआ समापन, गांधी-शास्त्री जयंती धूमधाम से मनाई गई

Advertisements
Ad 3

पिपरी (सोनभद्र)। पिपरी नगर पंचायत स्थित रिहंद जल विद्युत परियोजना के डिवीजन कार्यालय में गुरुवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर स्वच्छता पखवाड़े के समापन समारोह का भी आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उप जिला अधिकारी दुद्धी निखिल यादव तथा परियोजना के उपमहाप्रबंधक सुरेश चंद्र बुनकर ने बापू और शास्त्री जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर किया। इसके बाद सीआईएसएफ बैरियर के पास परियोजना में निष्प्रयोग सामग्री का उपयोग कर विज्ञान एवं जल विद्युत उत्पादन को दर्शाती आकृतियों का उद्घाटन किया गया। समापन समारोह में स्वच्छता पखवाड़े के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों और ठेकेदारों को सम्मानित किया गया।

साथ ही गांधी और शास्त्री जी के जीवन प्रसंगों पर आधारित लघु वृत्तचित्र भी प्रोजेक्टर के माध्यम से प्रदर्शित किया गया। सहायक अभियंता राममिलन सिंह ने अपनी प्रस्तुति “हे ईश्वर, हे दाता…” से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया, वहीं मोहम्मद रिजवान ने “अजब दुनिया तितलियों की” गीत प्रस्तुत किया। सहायक अभियंता पीयूष ने गांधी जी के आदर्श जीवन पर विचार रखे। विशिष्ट अतिथि मस्तराम मिश्रा ने लाल बहादुर शास्त्री की सादगी, ईमानदारी और “जय जवान जय किसान” के नारे की आज के दौर में प्रासंगिकता पर प्रकाश डाला।

सिंचाई विभाग की सहायक अभियंता रिशू गौतम ने गांधी और शास्त्री जी के जीवन के प्रेरक प्रसंगों को आत्मसात करने की आवश्यकता बताई। मुख्य अतिथि एसडीएम निखिल यादव ने गांधी जी के “सादा जीवन उच्च विचार” के संदेश को अपने जीवन और कार्यस्थल पर उतारने का आह्वान किया। उपमहाप्रबंधक सुरेश चंद्र बुनकर ने गांधी जी के आदर्श सत्य, निष्ठा, समर्पण और ईमानदारी को आज के समय में बेहद जरूरी बताया।

कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर असीम सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन इंजीनियर अरविंद कुमार ने दिया। इस अवसर पर ई. शशिकांत राय, ई. अभिनाश सिंह, ई. आशीष गुप्ता, प्रदीप कुमार श्रीवास्तव, राजीव कुमार, विशाल सिंह, सुरेंद्र पटेल, इंदु यादव, आकांक्षा, सुनील यादव समेत बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!