नगर पंचायत मे सीसी रोड निर्माण मे 6 इंच की जगह दो इंच ढलाई कर लाखो का गोलमाल

Advertisements
Ad 3

अनपरा (सोनभद्र) l भरस्टाचार की सारी हदे पार करने मे अव्वल उत्तर प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत मे शामिल अनपरा नगर पंचायत मे विकास कार्यों की आड़ मे जबरदस्त भरस्टाचार की परते खुल रही है ताज़ा मामला वार्ड नंबर 16 तिलक नगर सीसी रोड का है जहाँ ग्राम सभा के खड़ंजे पर 6 इंच के जगह दो इंच ढलाई कर लाखो रूपये का भरस्टाचार किया गया है l

बताते चले कि प्रदेश की सबसे बड़ी नगर पंचायत मे शामिल अनपरा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 16 तिलक नगर मे अनपरा परियोजना की भूमि पर लगभग 70 लाख रूपये से 200 मीटर सड़क विगत कुछ माह पूर्व सीसी रोड को ग्राम सभा द्वारा बिछाये गए खड़ंजे पर ढलाई कर लाखो रूपये का भरस्टाचार सविदाकार द्वारा किया गया है आलम यह है कि विगत दो माह पूर्व उक्त नव निर्माणाधीन सड़क बनने के भीतर ही जगह जगह जहाँ क्रेक हो गई है वही निम्नगुणवत्ता कि गिट्टी और बालू सहित सीमेंट उखड़ने लगी है l

यह वही सड़क है जो अनपरा परियोजना प्रबंधन के मना करने के बाद भी सविदाकार ने रात के अँधेरे मे बनाई है लोगो की माने तो सड़क निर्माण के समय नागरिकों ने घटिया निर्माण की शिकायते की थी पर सरकारी धन के बंदरबाट के लिए सविदाकार और ईओ सहित अध्यक्ष ने शिकायतों को अनसुना करते हुए सारी हदे पार कर दी l

अनपरा नगर पंचायत मे ऐसी कई सड़के बनाई जा रही है जो मानक के विपरीत बनाई गई है और बनाई जा रही है l इस सम्बन्ध मे अनपरा नगर पंचायत के अवर अभियंता अखिलेश चतुर्वेदी ने कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!