वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र) : 31 अक्टूबर 2025 को सत्संग हाल राधा कृष्ण मंदिर के प्रांगण में में “रेणुकूट पटेल सेवा समिति” के तत्वाधान में लोहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी 150वीं जन्म जयंती समारोह राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रेणुकूट पटेल सेवा समिति के अध्यक्ष श्री विनोद कुमार सिंहा जी ने किया । श्री अमरेंद्र सिंह जी एवं प्रियंका पटेल जी ने मंच का सफ़ल संचालन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अमित कुमार जी (उप पुलिस अधीक्षक पिपरी सोनभद्र) रहे। श्री अमित कुमार जी ने अपने उद्बोधन में सरदार पटेल जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए रोड सेफ़्टी, साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा के बारे में विस्तार से चर्चा की और इसके बारे में नई नई जानकारियाँ दी।

कार्यक्रम में रेणुकूट पटेल सेवा समिति के प्रवक्ता श्री राजेश कुमार सिंह जी ने अपनी समिति के कार्यों के बारे मे जानकारी दी समिति अनेकों जनकल्याणकारी कार्य करती आई है।

कार्यक्रम में आए हुए सभी वक्ताओं ने सरदार पटेल जी के विचारों आदर्शों और उनकी शिक्षाओं पर प्रकाश डाला और उनके पद चिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री सी डी सिंह, थानाध्यक्ष पिपरी सत्येंद्र रॉय जी,श्री हर मंदिर सिंह, श्री गोपाल सिंह, श्रीमती ममता सिंह (नगर अध्यक्षा), श्री अनिल सिंह , डा. विमलेश सिंह पटेल, श्री नार सिंह, श्रीमती प्रीति सिंह, श्री के डी सिंह जी।

रेणुकूट पटेल सेवा समिति के सदस्य एवं पदाधिकारी गण के मेहनत, लगन और तत्परता ने कार्यक्रम भव्य, विशाल व अत्यंत सफ़ल बनाया।

इस अवसर पर श्री अजय बहादुर सिंह, श्री अवकाश बाबू सिंह, श्री दया राम सिंह, लक्ष्मण पटेल, दिग्विजय सिंह सिंगरौर, श्री अशोक कुमार सिंह, श्री गणेश कुमार सिंह, श्री संतोष कुमार सिंह जी, श्री विनोद कुमार, कोमल सिंह, श्री राम गोविंद सिंह, श्री धनेश कुमार सिंह, राहुल पटेल, दौलत सिंह , सुरेंदर सिंह इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
