आयुष श्रीवास्तव / वीरेन्द्र नाथ
रेणुकूट (सोनभद्र) : मंगलवार को करीब दोपहर 11 बजे रनटोला के पास सड़क पर एक गंभीर हादसा होते-होते टल गया। स्थानीय सूत्रों के अनुसार रनटोला से थोड़ी दूरी पहले एक ट्रैक्टर चालक तेज़ी और लापरवाही से वाहन चला रहा था। इसी दौरान सड़क किनारे एक ख़राब ट्रक खड़ा था और एक ट्रक मेकैनिक उसकी मरम्मत कर रहा था।
अचानक ट्रैक्टर चालक का संतुलन बिगड़ गया और ट्रैक्टर रोड किनारे जाकर पलट गया। हादसे में ट्रक मेकैनिक को सीने और हाथ में चोटें आईं, जबकि ट्रैक्टर पर सवार 5–6 लोगों को भी हल्की चोटें लगीं।
इसी बीच युवा सुमित श्रीवास्तव और मंटू चौरसिया, जो उसी समय दूधी जा रहे थे और इसी रास्ते से गुजर रहे थे, ने हादसा देखा और तुरंत गाड़ी रोककर मदद के लिए पहुँचे। दोनों युवाओं ने मौके पर मौजूद अन्य लोगों के साथ मिलकर घायलों को बाहर निकाला और बिना किसी देरी के उन्हें म्योरपुर अस्पताल पहुँचाया।
डॉक्टरों ने बताया कि सभी घायलों की हालत अब सुरक्षित है।
स्थानीय लोगों ने सुमित श्रीवास्तव और मंटू चौरसिया की तत्परता और मानवीय संवेदना की सराहना की है।
