अतिथि गृह में “दिर्घायु” वरिष्ठ नागरिकों की मासिक बैठक सम्पन्न

Advertisements
Ad 3

आयुष श्रीवास्तव / वीरेन्द्र नाथ

रेणुकूट (सोनभद्र) रेणुकूट अभय फाउंडेशन के तत्वावधान में रेणुकूट अतिथि गृह के ग्राउंड में “दिर्घायु” वरिष्ठ नागरिक संगठन की मासिक बैठक गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राजकीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक राजनाथ मिश्र ने की।

कार्यक्रम के दौरान संगठन के प्रबंधक अभय भार्गव ने वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि दीर्घायु का मूल मंत्र मन की प्रसन्नता, सामाजिक जुड़ाव और सक्रिय जीवनशैली में निहित है। उन्होंने कहा कि “हँसी, संवाद और सकारात्मक सोच उम्र को स्वस्थ और उमंगपूर्ण बनाती है।”

बैठक में अवधेश शुक्लाकहा हँसी है दवा, साथ है शक्ति—यही है दिर्घायु की सिद्धि।”
“सीनियर खुश तो समाज खुश।”
“तन हल्का, मन प्रसन्न—लंबी उम्र का सरल कारण।”है
अर्जुन सिंह कहा “साथ चलें, स्वस्थ रहें।”
“हर दिन नई उमंग—यही है वरिष्ठों की तरंग।” रहे
लल्लन गुप्ताने उत्साह पूर्ण शायरी सुनाई
रमेश सहित बड़ी संख्या में वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे। सदस्यों ने अपने अनुभव एवं सुझाव साझा करते हुए संगठन को और मजबूत बनाने पर जोर दिया।

अभय भार्गव ने बताया कि “दिर्घायु अभियान” का उद्देश्य वरिष्ठजनों को एकसाथ जोड़ना, उनके मानसिक स्वास्थ्य को सुदृढ़ करना और समाज में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना है।
कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें सदस्यों ने ऐसे आयोजनों को समय-समय पर जारी रखने की आवश्यकता जताई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!