अपर जिलाधिकारी सोनभद्र ने किया SIR अभियान का औचक निरीक्षण

Advertisements
Ad 3

अधिकारियों व प्रतिनिधियों संग घर–घर पहुँचकर बढ़ाया जागरूकता

आयुष श्रीवास्तव / वीरेन्द्र नाथ

रेणुकूट (सोनभद्र) : अपर जिलाधिकारी वागीश कुमार शुक्ला ने रेणुकूट नगर क्षेत्र में चल रहे प्रगाढ़ पुनरीक्षण (SIR) अभियान का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घर–घर जाकर मतदाताओं से फॉर्म भरने की स्थिति जानी और अभियान की प्रगति का विस्तृत जायज़ा लिया।

अपर जिलाधिकारी के साथ क्षेत्रीय लेखपाल रंजय कुमार यादव, नगर पंचायत के ईओ संजय कुमार, रेनूकूट नगर के चेयरमैन अनिल सिंह, सभासद सविता गिरी, सामाजिक कार्यकर्ता सुमित श्रीवास्तव, तथा क्षेत्र के सभी BLO मौजूद रहे। टीम ने मिलकर घर–घर जाकर लोगों को SIR प्रक्रिया के बारे में जागरूक किया और पूछा कि उन्होंने अपने फॉर्म भरे हैं या नहीं।

ADM वागीश कुमार शुक्ला ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि—
“सभी मतदाता बिना देरी अपने SIR फॉर्म भरकर जमा करें। यदि किसी को फॉर्म भरने में कोई कठिनाई हो तो अपने क्षेत्र के BLO से संपर्क कर तुरंत फॉर्म भरवाएँ।”

उन्होंने सभी सभासदों, कोटेदारों और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वे अपने-अपने वार्ड में लोगों की पूर्ण सहायता करें, ताकि कोई भी पात्र मतदाता पुनरीक्षण से वंचित न रह जाए और समयसीमा के भीतर सभी फॉर्म जमा हो जाएँ।

टीम ने विभिन्न मोहल्लों में जाकर लोगों को फॉर्म भरने की प्रक्रिया समझाई तथा यह सुनिश्चित किया कि अधिक से अधिक लोग जल्द से जल्द SIR प्रक्रिया पूर्ण करें।

अपर जिलाधिकारी ने कहा कि SIR अभियान को समय पर पूर्ण करना अत्यंत आवश्यक है, इसलिए प्रशासन पूरी गंभीरता से कार्य में जुटा हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!