वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र) : पिपरी थाना क्षेत्र में वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग पर एक ट्रक चालक का शव संदिग्ध परिस्थितियों में केबिन के अंदर मिला। मृतक की पहचान बलिया जिले के राम अवध यादव के रूप में हुई है।जानकारी के अनुसार चालक मंगलवार रात माल लोड कर दूसरे ट्रक के साथ निकला था, लेकिन बीच रास्ते में ट्रक रुक गया। साथी चालक रातभर रेणुकूट के राधाकृष्ण मंदिर के पास उसका इंतज़ार करता रहा, लेकिन ट्रक नहीं आया।

सुबह करीब 7:30 बजे जब साथी चालक उसे ढूंढते हुए जंगल की ओर पहुंचा तो ट्रक स्टार्ट हालत में मिला, लाइटें जल रही थीं और राम अवध यादव केबिन में बेहोश पड़े थे। अस्पताल ले जाने से पहले ही उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।सूचना मिलते ही पिपरी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पुलिस सभी पहलुओं से मौत की जांच कर रही है। चालक की तबीयत बिगड़ने से मौत हुई या इसके पीछे कोई अन्य कारण है—यह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।
