दुद्धी (सोनभद्र) : तहसील अंतर्गत निकट ग्राम जाबर निवासी 58 वर्षीय अजय कुमार जाति कलवार पुत्र मोतीचन्द्र दिनांक 9 दिसंबर 2023 से अपने निवास स्थल से लापता थे, जिनका खोजबीन के दौरान शव गांव के ही सत्यनारायण के कुएँ में उतराया मिला l ज्ञात कराना है कि मृतक अजय कुमार तहसील के कर्मचारी थे l घटना की सूचना मृतक के पुत्र आयुष कुमार द्वारा पुलिस को दी गई | घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा उपरांत शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया | उधर घटना से परिजन शोकाकुल है |
