चोरी की घटना के बाद व्यवस्था में बदलाव
वाराणसी : आईएमएस बीएचयू के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती मरीजों से मिलने के लिए परिजनों को गले में परिचय पत्र लटकाकर अंदर जाना होगा। रोगी सेवक परिचय पत्र तैयार कराया गया है। परिजनों को यह कार्ड मरीज के डिस्चार्ज करते समय जमा करना होगा। सोमवार को इमरजेंसी में चोरी की घटना के बाद से सुरक्षा के लिहाज से यह फैसला लिया गया है। मंगलवार से यह व्यवस्था लागू कर दी गई हैं।
बीएचयू ट्रॉमा सेंटर में कुल 330 बेड पर मरीजों के भर्ती करने की व्यवस्था है। यहां गेट से प्रवेश करने पर ही ट्रायज एरिया नाम से इमरजेंसी बनाई गई है। इमरजेंसी के साथ ही वार्डों में दवाइयां, इंजेक्शन और जांच के कई मेडिकल उपकरण रखे होते हैं। सोमवार को सामान की चोरी करने वाले को पकड़ गया था। इसके बाद सुरक्षा के लिहाज से व्यवस्था में बदलाव कर दिया है।
परिचय पत्र पर है बारकोड, मरीज का पूरा ब्योरा
ट्रॉमा सेंटर के प्रभारी प्रो. सौरभ सिंह ने बताया कि रोगी सेवक परिचय पत्र मरीजों के परिजन को दिया जा रहा है। उस पर परिजन की फोटो के साथ बारकोड भी लगाया गया है। इसका दुरुपयोग कोई नहीं कर पाएगा। डिस्चार्ज होने के पहले इसे जमा करना होगा
