विधायक के पुत्र पर हत्या कराने और धमकी देने का लगा आरोप

Advertisements
Ad 3

सोनभद्र। किशोरी से दुष्कर्म मामले में भाजपा विधायक रामदुलार गोंड़ को सजा सुनाए जाने से पहले ही मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पीड़िता के भाई ने विधायक के पुत्र पर घर जलाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मामला संज्ञान में आने के साथ ही पुलिस सतर्क हो गई है।

किशोरी से दुष्कर्म मामले में दुद्धी सीट से भाजपा विधायक रामदुलार गोंड को मंगलवार को एमपी-एमएलए कोर्ट ने दोषी करार दिया है। इसके बाद विधायक को जेल भेज दिया गया है। इस मामले में 15 दिसंबर को सजा सनाई जाएगी।
दुष्कर्म पीड़िता के भाई ने उच्चाधिकारियोंं के साथ ही मुख्यमंत्री के नाम पत्र भेजकर विधायक रामदुलार गोंड के पुत्र पर गंभीर आरोप लगाए हैं। कहा है कि विधायक के पुत्र सौरभ गाेंड ने बुधवार को उसकी हत्या कराने की धमकी दी है। साथ ही घर जलाने और गांव से उजाड़ने की भी धमकी दी जा रही है। इससे परिवार के लोग दहशत में हैं। पीड़िता के भाई ने अपने और परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर चिंता जाहिर की है।

सौरभ ने ऐसी कोई धमकी नहीं दी है, वह बाहर रहकर पढ़ाई करता है। विपक्षी मनगढ़ंत आरोप लगा रहे हैं, जो निराधार है। – सुरतन देवी, पूर्व प्रधान और पत्नी रामदुलार गोंड।
मामले में वादी पक्ष की ओर से तहरीर नहीं मिली है। अन्य माध्यमों से अगर शिकायत हुई होगी तो जांच की जाएगी। पुलिस की एक टीम गांव में तैनात है। – टीएन त्रिपाठी, अपर पुलिस अधिक्षक (ऑपरेशन)।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!