ओबरा (सोनभद्र) । स्थानीय पीजी कॉलेज में छात्र संघ चुनाव की घोषणा होने के बाद अचानक चुनाव स्थगित होने से नाराज छात्र नेताओं ने बृहस्पतिवार से महाविद्यालय परिसर में अनिश्चित कालीन धरना शुरू कर दिया है। छात्रों का कहना है कि विगत तीन वर्षों से छात्र संघ चुनाव की घोषणा होने के बाद छात्र संघ चुनाव स्थगित कर दिया जा रहा है जिससे छात्र नेताओं में आक्रोश है।
छात्र नेताओं का कहना है कि इस संबंध में प्राचार्य और उप जिलाधिकारी ओबरा से बात किये जाने भी छात्रों की बात नहीं सुनी जा रही है। बताया कि एसडीएम ने आश्वासन दिया कि समस्त बिंदुओं की जांच करके शासन स्तर पर छात्र संघ चुनाव को लेकर पहल की जाएगी। कई दिन बीतने के बावजूद चुनाव को लेकर अभी तक कॉलेज प्रशासन की तरफ से या जिला प्रशासन की तरफ से कोई आश्वासन नहीं मिला है। जिसके चलते छात्र नेता एक बार फिर चुनाव कराने की बात को लेकर महाविद्यालय परिसर में बैठकर प्राचार्य के खिलाफ धरना दे रहे हैं। इस मौके पर अभिषेक अग्रहरि, अनुज सिंह, आदर्श गुप्ता, सिद्धार्थ सिंह, विक्रांत कुमार, अमित पांडेय शामिल रहे।
