ट्रैक्टर गड्ढे में पलटा दो की मौत परिजनों ने मुआवजे को लेकर किया जाम

Advertisements
Ad 3

वाराणसी शक्तिनगर मार्ग जिला अस्पताल के समीप जमकर मुआवजे की उठाई मांग

सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजन कला गांव का मामला

सोनभद्र। सदर कोतवाली क्षेत्र के सहजन कला गांव में बीती देर रात अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर तालाब के सामने कढ़ाई में जा पलटा जिस पर सवार एक ही गांव के दो किशोर की हुई मौत चालक कूद कर हुआ फरार परियों ने मुआवजे की मांग को लेकर वाराणसी शक्ति नगर मार्ग जमकर बुलंद की आवाज।

थाना प्रभारी ने बताया कि गुरुवार रात साजन कला गांव से ट्रैक्टर ट्राली धान का बोझ लादने जा रहा था इसी दौरान गांव में कुछ आगे पोखर के समीप अनियंत्रित होकर दूसरी तरफ खाई में जा गिरा इस दौरान चालक मौके से फरार हो गया जिसमें दबकर दो युवक घायल हो गए l

आसपास के लोगों द्वारा मिली सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान चिकित्सकों ने अमन उम्र 15 वर्षीय पुत्र सुनील व छोटक उम्र 17 वर्षीय पुत्र मुन्नू निवासी सहिजन कला कल को अमृत घोषित कर दिया

वहीं इसकी सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया उधर शुक्रवार दोपहर बाद परिजनों द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर वाराणसी शक्ति नगर मार्ग जिला अस्पताल के समीप जमकर मुआवजे को लेकर बुलंद की आवाज कोतवाल के समझाने बुझाने के बाद मामले में समझौता हुआ और जाम समाप्त किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!