दुद्धी (सोनभद्र)। कोतवाली क्षेत्र के बरहपान शीशटोला गांव में शुक्रवार की सुबह एक युवक शव संदिग्ध परिस्थितियाें में पाया गया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम कराने के साथ ही जांच में जुटी हुई है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बरहपान शीशटोला निवासी नरेश अगरिया 30 पुत्र शिवनारायण बृहस्पतिवार की शाम अपने घर पहुंचा।
वहां किसी बात को लेकर पत्नी से विवाद हो गया। इससे नाराज पत्नी अपने दो बच्चों को लेकर मायके चली गई।
युवक की हरकत से नाराज उसके माता-पिता भी घर छोड़कर चले गए। इस बीच शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने उसके घर से कुछ दूर खेत में शव देखा।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मौत को लेकर तरह-तरह के चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।
