चंदौली जिले की सैयदराजा थाना पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो अपनी पत्नी और लड़की को मारता पीटता था और उन्हें आत्महत्या के लिए प्रेरित करता रहता था। जिससे पत्नी व बेटी ने आत्महत्या कर ली थी।
इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। पुलिस काफी दिनों से उसकी तलाश में जुटी हुई थी। सैयदराजा पुलिस की टीम ने मुखबिर की सूचना पर धर्मेंद्र कुमार सोनी पुत्र हरिप्रसाद वर्मा उर्फ हरी सेठ को भतीजा रोड के पास बगहीं कुम्भापुर से गिरफ्तार किया है। इसकी उम्र करीब 42 वर्ष बताई जा रही है।
