पहली बार पीएम के भाषण में एआई का इस्तेमाल

Advertisements
Ad 3

देश में पहली बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई) का इस्तेमाल किया गया। पीएम मोदी के हिंदी का भाषण तमिल में लाइव ट्रांसलेट हुआ।

नमो घाट पर मौजूद तमिलनाडु के लोगों ने उसे हेडफोन पर सुना। प्रधानमंत्री ने एआई को नई शुरूआत बताया और कहा कि इसके जरिये पहली बार तमिलनाडु से आए 1400 परिवारजनों और देश की जनता से जुड़ रहे हैं।

जो कुछ कह रहे हैं, उसका अनुवाद तमिल में हो रहा है। आप भी मोबाइल के जरिये सीधे जुड़े हैं। प्रधानमंत्री ने काशी और तमिलनाडु की सभ्यता, संस्कृति को एक बताया और कहा कि तमिलनाडु से काशी आने का मतलब है कि महादेव के एक घर से दूसरे घर आना है। मदुरैमीनाक्षी के यहां से काशी विशालाक्षी के यहां आना है।

प्रधानमंत्री दो दिवसीय दौरे पर रविवार को वाराणसी आए। मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच बाबतपुर एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उनका स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे कटिंग मेमोरियल ग्राउंड गए और विकसित भारत संकल्प यात्रा में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प और सपना साकार होगा।

भारत को मुसीबतों से मुक्ति मिलेगी। संकल्प यात्रा भारत को 2047 में विकसित राष्ट्र बनाने का बीज है, जो अगले 25 साल में वट वृक्ष बनकर तैयार हो जाएगा। यह यात्रा मेरे कार्यों की परीक्षा भी है। सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का फीडबैक लाभार्थियों के जरिये मिल रहा है। इससे संतोष मिलता है। आत्मविश्वास बढ़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!