वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
-सोनभद्र विंडमगंज से सटे झारखंड रंका थाना पुलिस और नक्सली मे देर रात 11 से 12 बजे के बीच हुआ मुठभेड़
-मुठभेड़ में रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को दो गोली लगी
-एक गोली सीने में और दूसरी कलाई पर लगी है. हालांकि बुल प्रूफ जैकेट पहनने के कारण सीने में लगी गोली का असर नहीं हुआ
-कलाई पर गोली के कारण घायल हो गये उनको राची रिम्स ले जाया गया है
-पुलिस के साथ मुठभेड़ मे दो नक्सली को मार गिराने का दावा किया जा रहा है
-नक्सलियो के शव को खोजने के लिये तीन थाना की पुलिस (रंका, रमकंडा और चीनियां थाना) सर्च अभियान में लग गयी है
-एसपी गढ़वा ने बताया कि रंका थाना प्रभारी शंकर प्रसाद कुशवाहा को मुठभेड़ के दौरान कलाई में गोली लगी है नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च अभियान जारी है
