डीजल टैंकर एवं ट्रक में हुई जोरदार टक्कर, चालक की मौत

Advertisements
Ad 3

वीरेंद्र नाथ संवाददाता

रेणुकूट (सोनभद्र)। दिन सोमवार 25 दिसंबर को थाना पिपरी अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर मुख्य मार्ग पर जलेबिया मोड़ के समीप डीजल टैंकर एवं कोयला लदे ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। जिससे डीजल टैंकर में आग लगने के कारण टैंकर ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

घंटो मशकत के बाद कई दमकल की गाड़ियों के द्वारा आग पर काबू पाया जा सका। सड़क दुर्घटना से रेणुकूट शक्ति नगर मुख्य मार्ग घंटो जाम रहा। थाना पिपरी के समीप बाइक सवार ने जाम हटवा रहें थाना पिपरी के सब इंस्पेक्टर भईया लाल यादव को मारी टक्कर जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाइक सवार तीनों युवक बड़ी ही तेज गति से बाइक चलाकर पिपरी से रेणुकूट की तरफ जा रहे थे। जिसकी चपेट में आने से बाइक सवार तीन युवक एवम् एस आई गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर लगने से एक कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। घंटो मशक्कत के बाद प्रशासन ने जाम हटवाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!