हिण्डाल्को रेणुकूट को मिला जनसम्पर्क क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ “पीआरएसआई” अवार्ड

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र)। विश्व की प्रतिष्ठित एल्युमिनियम उत्पादक कंपनी हिण्डाल्को रेणुकूट को एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर का पुरस्कार प्राप्त हुआ है। जनसम्पर्क क्षेत्र का सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त कर हिण्डाल्को ने एक बार फिर आदित्य बिड़ला ग्रुप का नाम रोशन किया है। हिण्डाल्को को हिंदी हाउस जर्नल कैटेगरी में सर्वश्रेष्ठ मैगजीन प्रकाशित करने पर यह पुरस्कार दिया गया है। 

बाबा साहब आम्बेडकर कन्वेंशन सेंटर, नई दिल्ली में आयोजित तीन दिवसीय 45वें पीआरएसआई कॉन्फ्रेंस में देश की लगभग 100 से अधिक जानी-मानी प्रतिष्ठित कॉर्पोरेट कंपनियों ने प्रतिभाग किया था जिसमें एनटीपीसी, बीपीसीएल, एचपीसीएल, चेन्नई पेट्रो, आईओसीएल, एनसीएल समेत तमाम अन्य कंपनियों ने अपनी हिस्सेदारी निभाई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता एवं राज्यसभा सांसद श्री डॉ. सुधांशु त्रिवेदी, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, हिन्दू आध्यात्मिक गुरू एवं परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती व अन्य अतिथियों ने प्रतिनिधि के तौर पर शामिल हुए हिण्डाल्को के वित्त एवं लेखा प्रमुख श्री उज्जल केश व जनसंपर्क विभाग के डिप्टी पीआरओ श्री प्रशान्त श्रीवास्तव को पुरस्कृत किया एवं कंपनी द्वारा जनसम्पर्क के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।

इस मौके पर हिण्डाल्को के मुखिया श्री एन0 नागेश, मानव संसाधन प्रमुख श्री जसबीर सिंह एवं जनसंपर्क विभाग के प्रमुख श्री यशवंत कुमार ने अपनी शुभकामनाएं दीं। वहीं श्री यशवंत कुमार ने इस उपलब्धि का श्रेय वरिष्ठ प्रबंधन को दिया।

इस अवसर पर हिण्डाल्को जनसंपर्क विभाग को मीडिया प्रबंधन को लेकर नए कीर्तिमान स्थापित करने एवं जिले से लेकर राष्ट्रीय स्तर पर विशिष्ट पहचान दिलाने के लिए सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!