कब्जे से एक कार व चोरी की 24 बैटरी बरामद
वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
पिपरी (सोनभद्र) । दिनांक 24/25.12.2023 की रात्रि में हाइटेक कार्बन हिण्डालको कॉलोनी में लगे टावर से 24 अदद बैटरी अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर लेने के सम्बन्ध में थाना पिपरी पर मु0अ0सं0-164/2023 धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकत किया गया।

पुलिस अधीक्षक सोनभद्र के निर्देशन मे जनपद में चोरी पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) कालू सिंह व क्षेत्राधिकारी पिपरी आशीष मिश्रा के नेतृत्व में दिन मंगलवार 26 दिसंबर को थाना पिपरी पुलिस द्वारा अभियोग उपरोक्त का सफल अनावरण करते हुए अभियोग से सम्बन्धित 01 नफर अभियुक्त आकाश सिंह पटेल पुत्र सुरेश सिंह पटेल, निवासी ग्राम दरवान थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, हाल पता- शंकर घसिया का मकान खाड़पाथर मुर्धवा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र को मुखबिर की सूचना पर खाड़पाथर मुर्धवा से गिरफ्तार किया गया तथा कब्जे से चोरी की कुल 24 अदद बैटरी व परिवहन करने वाली 01 अदद मारुति 800 कार बरामद किया गया।

अग्रेतर विधिक कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त आकाश सिंह पटेल पुत्र सुरेश सिंह पटेल, निवासी ग्राम दरवान थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर, हाल पता- शंकर घसिया का मकान खाड़पाथर मुर्धवा थाना पिपरी जनपद सोनभद्र उम्र लगभग 23 वर्ष। एक फरार/वांछित अभियुक्त आजम खां उर्फ इशरार अली पुत्र अज्ञात निवासी डोमरिया थाना पन्नूगज जनपद सोनभद्र जिसकी तलाश जारी है।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम में उ0नि0 सरीमन सोनकर चौकी प्रभारी रेनूकुट एवम् का0 गुलशन सरोज, का0 अनिल कुमार चौकी रेनूकुट थाना पिपरी, जनपद सोनभद्र शामिल रहे।
