हिण्डाल्को सीएसआर द्वारा पुरुष बंध्याकरण कैम्प का आयोजन

Advertisements
Ad 3

रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग रेणुकूट, जिला स्वास्थ्य विभाग, सोनभद्र एवं किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी, लखनऊ के संयुक्त तत्वावधान मे दी आदित्य बिड़ला रूरल टेक्नोलॉजी पार्क, म्योरपुर में एन.एस.व्ही. विधी द्वारा पुरुष नसबन्दी शिविर का आयोजन किया गया।

जिसमें 17 पुरुषों का बिना चीरा, बिना टांका विधि के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी लखनऊ के यूरोलॉजी के प्रख्यात शल्य चिकित्सक एंव सेण्टर ऑफ एक्सिलेन्स डिपार्टमेंट ऑफ यूरोलॉजी के प्रमुख डा0 एन0एस0 दसीला (एन.एस. व्ही स्टेट ट्रेनर उतर प्रदेश एवं उत्तराखण्ड) एवं सहायक पवन, एंव ग्रामीण चिकित्सालय के अधीक्षक डॉ. डी.पी. सक्सेना, संजय रुंथला ने अपनी टीम के साथ सफल बंघ्याकरण ऑपरेशन किया।
डॉ. दसीला ने बताया कि उ.प्र. में सोनभद्र जिला पुरूष नसबंदी को बढ़ावा देने में एक विशेष स्थान रखता है। पुरूषों में बंध्याकरण के लिये और अधिक जागरूकता फैलानी चाहिए ताकि पुरूष अधिक से अधिक संख्या में परिवार नियोजन के संकल्प में अपना सहयोग दें सकें।

उक्त शिविर में श्री राजेश सिंह ने सरकार के द्वारा लाभार्थिओं को मिलने वाले सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी ।
इस अवसर पर हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के चिकित्सा प्रमुख डा. डी.पी. सक्सेना ने बताया कि पुरूषों का बंध्याकरण बिना चीरा, बिना टांका से किया जाना एक अत्यंत सरल एवं प्रभावी विधि है और भविष्य में अधिक से अधिक पुरूषों को आपरेशन कराने के लिए आगे आना चाहिए जिससे यह राष्ट्रीय मिशन सफल हो सके। हिण्डाल्को ग्रामीण विकास विभाग के द्वारा प्रत्येक लाभार्थियों को प्रोत्साहन के रुप में एक कम्बल टब बाल्टी एंव भगोना दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्रामीण विकास विभाग के श्री अजय यादव,रामचरण,सोमारु सिंह गोड़, अजहर, कृष्ण कुमार ,लाल केष, राम जतन एंव पुरे टीम का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!