वीरेन्द्र नाथ संवाददाता
रेणुकूट (सोनभद्र) । अयोध्या में 22 जनवरी को राम जन्मभूमि में स्थापित मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा भव्य रूप से किया जाएगा। अयोध्या में आयोजित प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शिरकत करने के लिए अक्षत कलश यात्रा शुक्रवार को रेणुकूट में निकाली गई।

जिसमें बड़ी संख्या में महिला और पुरुष राम भक्त शामिल हुए। शोभायात्रा जुलूस बीजपुर मोड़ से निकाली गई, जो शहर के विभिन्न मार्गों कृष्णा मन्दिर, लालता पेट्रोल पंप, चाचा कालोनी, पुलिस चौकी, रेणुकूट मस्जिद, स्टेशन रोड से होकर गुजरी।

शोभा यात्रा जुलूस में भगवा ध्वज थामे भक्त जय श्री राम के नारे लगा रहे थे, ढोल नगाड़ों के बीच जय श्री राम के उदघोष से पूरा इलाका गूंज उठा।

शोभायात्रा में शामिल महिला भक्त राम धुन और गीतों पर झूमते नजर आए। वहीं खुली गाड़ी में अक्षत कलश को लिए भाजपा नेता सहित अन्य लोग शामिल थे। जो लोगों का अभिवादन करते हुए भक्तों से अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित करते रहे।

जो लगातार भगवान श्री राम का उद्घोष कर रहे थे। अक्षत कलश यात्रा में जय श्री राम के नारे से शहर गुंजायमान रहा। कलश रात को रोग का जगह-जगह भक्तों ने फूल बरसाए और आरती किया। कलश यात्रा के साथ ढोल और नगाड़े भी थे, साथ ही घोड़े से अगवानी की जा रही थी। इस दौरान सभी सनातन धर्म के लोगों को निमंत्रण दिया गया।

शोभायात्रा जुलूस में शामिल राम भक्तो में शोभायात्रा में रेणुकूट पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा निशा सिंह एंड टीम, उमेश कुमार ओझा विंध्याचल मंडल प्रभारी विश्व हिन्दू महासंघ , गोपाल सिंह अध्यक्ष विहिप, राजेश सिंह, रमाकांत पाण्डेय , मनोज सिंह, राज वर्मा, मनीष जी प्रचारक आदि भक्तगण थे।
