अनपरा (सोनभद्र) : नगर में मालवाहक वाहनों से सवारी ढोने का सिलसिला नहीं रूक रहा है। गुरुवार को क्षेत्र में आए मंडलायुक्त ने मजदूरों से भरे मालवाहक वाहनों को पकड़ लिया। पुलिस को बुलाकर कार्रवाई का निर्देश दिया।
विंध्याचल मंडलायुक्त डॉ. मुथू कुमार स्वामी देर रात अनपरा से रेणुकूट की ओर जा रहे थे। डिबुलगंज में मजदूरों से भरी पिकअप को देखकर वह रुक गए। पिकअप से सभी मजदूरों को उतरवाया। पिकअप पर करीब 40 लोग सवार थे। इसे देख मंडलायुक्त भड़क गए। अनपरा पुलिस को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए।
मंडलायुक्त के निर्देश पर पुलिस पिकअप को थाने ले गई। पिकअप में सवार मजदूर रात में पैदल ही अपने घर को गए। रमेश, सुजीत, अनीता, सुशीला व अन्य ने बताया कि हम लोगों का घर हाईवे से सात आठ किमी अंदर है। वहां आने-जाने के लिए पिकअप ही एकमात्र साधन है।
शुक्रवार की सुबह भी रेणुसागर चौकी प्रभारी संजय सिंह ने भी जांच के दौरान दो पिकअप को रोका। उन पर 80 से अधिक मजदूर सवार मिले। इस संबंध में अनपरा थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने बताया कि वाहनों की चेकिंग के दौरान तीन पिकअप पकड़े गए हैं। तीनों को सीज कर दिया गया है।
