डॉ. दत्ता ने बच्चेदानी की ट्यूब में हुई प्रेगनेंसी से ट्यूब फट जाने का किया सफल ऑपरेशन

Advertisements
Ad 3

वीरेंद्र नाथ संवाददाता

रेणुकूट (सोनभद्र)। हिण्डाल्को अस्पताल में एक बार फिर के चौंकाने वाला मामला सामने आया जहां सीएमओ डा. भास्कर दत्ता अपनी सूझ- बूझ से समय पर ऑपरेशन कर एक महिला की जान बचाई।
गौरतलब है कि हिण्डाल्को रेणुकूट के पॉट रूम में कार्यरत श्री राजेश कुमार यादव की पत्नी श्रीमती सरोज यादव के पेट में कई दिनों से दर्द बना हुआ था।

जब मरीज ने हिण्डाल्को अस्पताल के स्त्री रोग विभाग की डॉ. प्रेमलता तथा डॉ. अभिलाषा को दिखाया तो उन्होंने महिला मरीज को तत्काल अल्ट्रासाउंड कराने का सलाह दी। अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आने पर पता चाल कि महिला की बच्चेदानी की ट्यूब में ही प्रेगनेंसी हो गई है और उसी में बच्चा बड़ा हो रहा है। बात यहां तक खत्म नहीं हुई बल्कि महिला की हालत तब और गंभीर हो गई ट्यूब में बच्चा बड़ा होने की वजह से ट्यूब फट गई और बहुत ज्यादा रक्त स्राव हो रहा था।

जिस कारण मरीज को असहनीय पीड़ा का सामना करना पड़ रहा था। ऐसी परिस्थिति में जबकि बहुत अधिक रक्त स्राव होने की वजह से मरीज की जान भी जा सकती थी। डॉक्टर दत्ता ने बिना समय गवाए डॉ. प्रेमलता से बात की और मरीज का ऑपरेशन दूरबीन विधि से करने की सलाह दी।

मरीज की सहमति मिलने के बाद डा. दत्ता ने एक अत्याधुनिक मशीन हार्मोनिक की सहायता से मात्र तीन छिद्र करके इसका सफलतापूर्वक ऑपरेशन किया। इस प्रकार डॉ. दत्ता ने दूरबीन विधि से बच्चेदानी के ट्यूब में बढ़ते हुए बच्चे का सफल ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई। गौरतलब है कि ज्यादातर यह ऑपरेशन पेट चीर कर किया जाता है, लेकिन डा. दत्ता ने मात्र तीन छिद्र के माध्यम से ऑपरेशन कर मरीज की जान बचाई और दर्द से भी निजात दिलाया। वहीं मरीज के पति ने डॉ. दत्ता का धन्यवाद किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!