मोटर व्हीकल एक्ट में संसोधन के खिलाफ ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने शनिवार को प्रदर्शन किया। सलखन के पास नारेबाजी करते हुए के कुछ देर के लिए हाईवे भी जाम किया। मौके पर पहुंचे चोपन एसओ को ज्ञापन देकर जाम समाप्त किया।
ट्रांसपोर्ट कारोबारियों ने संशोधन को काला कानून बताते हुए वापस लेने की मांग की। कहा कि इस एक्ट में वाहनों के चालक को 12 साल की सजा का प्रावधान है और उस पर दस लाख का जुर्माना भी लगाया जाएगा। इस कानून से ट्रांसपोर्ट कारोबार पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा। नए कानून के बाद चालक वाहनों पर काम करने से कतराने लगे हैं। इससे पूरे ट्रांसपोर्ट कारोबार पर असर पड़ना शुरू हो गया है। जाम और प्रदर्शन की सूचना पर चोपन एसओ विश्वनाथ प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। ज्ञापन लेकर प्रदर्शन समाप्त कराया। इसके चलते वाराणसी-शक्तिनगर मार्ग पर करीब आधे घण्टे तक आवागमन बाधित रहा।
