रेणुकूट (सोनभद्र) : ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के इकाई प्रमुख श्री मनीष गर्ग, मानव संसाधन प्रमुख श्री राजीव दुबे एवं श्रीमती निमिषा सिंह प्रमुख कर्मचारी संबंध के मार्गदर्शन में संचालित सी एस आर कार्यक्रम के तहत संस्थान द्वारा अंगीकृत ग्रामसभाओ में विभिन्न प्रकार के सी एस आर कार्यक्रम किये जा रहे हैं।
जिसके अंतर्गत आज ग्रामसभा गंभीरपुर विकासखंड म्योरपुर में एक चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया जिसमें कुल करीब 36 मरीजों को निशुल्क इलाज के साथ-साथ उनमें दवाएं भी वितरित करके लाभान्वित किया गया ।
उक्त शिविर में ग्रासिम इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के महिला चिकित्सक डॉ विजयलक्ष्मी त्रिपाठी एवं संस्थान के सी एस आर अधिकारी कुमारी चांदनी निर्मल द्वारा बढ़-चढ़कर भाग लिया गया तथा सभी द्वारा उक्त शिविर में उपस्थित लोगों को उनके रोगानुसार निशुल्क दवाएं वितरित की गई।
उक्त शिविर के दौरान डॉक्टर विजयलक्ष्मी त्रिपाठी द्वारा सभी मरीजों को इस सर्दी से बचाव हेतु गर्म कपड़े पहनें एवं गर्म भोजन का सेवन करने के साथ-साथ गर्म पानी का भी सेवन करने इत्यादि जैसे अनेकों प्रकार के सुझाव दिए गए संस्थान द्वारा आयोजित इस चिकित्सा शिविर में श्री शिवकारी यादव, उमेश मौर्य, कुसुम देवी सेजिया देवी, आशीष कुमार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के सफल आयोजन पर ग्रासिम इंड्यूट्रीज लिमिटेड रेणुकूट के सी एस आर विभाग द्वारा सभी को नववर्ष के मंगल कामनाओं सहित धन्यवाद दिया गया।
