सोनभद्र । जिला कारागार में सोमवार को जेल प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले ही मैच में रेड इलेवन ने ब्लू इलेवन को रोमांचक मैच में एक रन से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।
जिला कारागार में पिछले वर्ष की भांति इस साल भी जेल प्रीमियर लीग सीजन-2 (क्रिकेट प्रतियोगिता) का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता का शुभारंभ मैच ब्लू इलेवन व रेड इलेवन की टीम बीच हुआ। जिसमें रेड इलेवन ने बल्लेबाजी करते हुए 47 रन बनाया। लक्ष्य का पीछा करते हुए रोमांचक मुकाबले में ब्लू इलेवन की टीम 46 रन ही बना सकी। हेड चीफ जेल वार्डर उदयनारायण यादव, जेल वार्डर प्रवीण कुमार मद्देशिया व राजेश कुमार ने बंदी प्रतिभागियों को मैच के लिए दिशा निर्देश दिया। इस मौके पर उप कारापाल शशांक पेटल, गौरव कुमार, अखिलेश पांडेय आदि थे।
