सोनभद्र। सदर ब्लाक के सजौर गांव में चल रही सरकारी सस्ते गल्ले दुकान को निरस्त करने के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को कलक्ट्रेट परिसर में प्रदर्शन किया। जिलाधिकारी कार्यालय में मांग पत्र सौंपकर दुकान को बहाल करने की मांग उठाई।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 23 दिसंबर को गलत तरीके से षड्यंत्र के तहत कुछ दूसरे टोल के ग्रामीण जिलाधिकारी कार्यालय में पहुंचकर मनगढंत कहानी बताया था।
जिसके बाद कोटे की दुकान जिला प्रशासन की तरफ से निरस्त कर दी गई। ग्रामीणों ने कहा कि कोटे की दुकान का सही से संचालन किया जा रहा था। हम ग्रामीणों को किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं थी।
ग्रामीणों ने मांग कि कोटे की दुकान का संचालन पूर्ववत किया जाए। जिससे ग्रामीणों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े।
इस मौके पर संतोष मिश्रा, आशीष कुमार, तनु, विश्वनाथ, मुन्नी, पार्वती, फुलवा, रनिया, अर्जुन आदि थे।
