दो घरों का ताला तोड़कर चोर उठा ले गए लाखों का गहना

Advertisements
Ad 3

वीरेन्द्र नाथ संवाददाता

रेणुकूट (सोनभद्र)। स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ रही हैं। पुलिस की सायरन और पेट्रोलिंग से बेखबर चोर लगातार घटना को अंजाम दे रहे हैं। बीते मंगलवार की शाम हिंडालको आवासीय परिसर में दो आवासों में मौका पाकर चोरों ने हाथ साफ कर दिया। हिंडालको लैबोरेट्री डिपार्टमेंट में कार्यरत तारकेश्वर सिंह परिवार के साथ कंपनी के आवासीय परिसर स्थित आई 130 में रहते हैं।

मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे पत्नी के साथ रेणुकूट बाजार में खरीदारी करने गए थे। वापस लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा देख सन्न रह गए। पीड़ित के अनुसार मंगलवार की शाम लगभग 6 बजे अपनी अपनी पत्नी को बच्चों के साथ बाजार में खरीदारी के लिए निकले। दो घंटे बाद वापस लौटे तो दरवाजे का ताला टूटा हुआ देख सन्न रह गए। घर में कपड़े व सामान बिखरे पड़े थे।

तारकेश्वर सिंह ने बताया कि एक सोने की चेनए दो जोड़ी कान का झुमकाए एक जोड़ी पायल सहित लगभग 45 हजार रुपए नगद चोर उठा ले गए। वहीं आवासीय परिसर में स्थित आई 848 क्वार्टर का ताला तोड़कर लाखों का गहना सहित चार हजार नगद पर हाथ साफ कर दिया। पीड़ित अनुराग द्विवेदी ने बताया कि मंगलवार को बी शिफ्ट ड्यूटी में गए हुए थे रात में 11 बजे वापस घर पहुंचे तो मुख्य दरवाजे का ताला गायब था।

घर में जाकर देखा तो अंदर वाले कमरे में सूटकेस बिखरा पड़ा था जिसमें उनकी मां के कीमती गहने दो सोने की चेनए एक मंगलसूत्र एक जोड़ी झुमकाए हाफ कमर पेटीए अंगुठीएबिछिया व अन्य जेवरात सहित चार हजार नगद चोर ले गए। दोनों पीड़ितों ने स्थानीय पुलिस चौकी में सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। इसके पूर्व एक जनवरी की रात में भी चोरों ने हिंडाल्को कॉलोनी के ही मनीष उपाध्याय का दरवाजा तोड़कर चोरों ने लाखों की चोरी कर ली थी जिसका मुकदमा पुलिस ने दर्ज किया था। लगातार हो रही चोरी से नगरवासी सहमे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!