सोनभद्र । आदिशक्ति मां गायत्री मूर्ति स्थापना एवं नौ कुंडीय महायज्ञ आयोजन को लेकर शनिवार को राबर्ट्सगंज रामलीला मैदान से गायत्री परिवार की तरफ से भव्य कलश यात्रा निकाली गई। जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे।
राबर्ट्सगंज रामलीला मैदान में गायत्री परिवार की तरफ से निकली कलश यात्रा सोमनाथ मंदिर के पास स्थित रामदरबार मंदिर से होते हुए बढ़ौली चौराहा पहुंची वहां से शीतला मंदिर चौराहा होते हुए पूरब मोहाल पहुंची। इसके पश्चात सीएमओ कार्यालय रोड से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची जहां पर गायत्री माता के पूजन अर्चन भंडारे के साथ प्रथम दिन के कार्यक्रम का समापन हुआ।
इस मौके पर गायत्री परिवार के जिला समन्वयक राजकुमार तरुण, अरविंद कुमार सिंह, प्रकाश केशरी, दीपक कुमार केसरवानी, गोविंद उमर, शिव शंकर कुशवाहा, राम दुलार विश्वकर्मा, बसिंधर मौर्या, सीबी दुबे, लालता प्रसाद, सरिता जायसवाल, प्रतिभा देवी, पुष्पा दुबे, सरोज, गीता देवी आदि थे।
