अयोध्या से आए पूजित अक्षत को घर-घर किया गया वितरण

Advertisements
Ad 3

सोनभद्र। नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर13 के अनुसूचित बस्ती व हर्ष नगर मोहाल में शनिवार को अयोध्या से आए पूजित अक्षत का वितरण किया गया। इसके अलावा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर घर-घर संपर्क किया गया।

सदर ब्लाक प्रमुख व अनुसूचित जाति मोर्चा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजीत रावत व जेबी सिंह कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड नंबर 13 के अनुसूचित बस्ती व हर्ष नगर मोहाल स्थित शिव मंदिर पर पूजा दर्शन के साथ पूजित अक्षत से आमंत्रण व श्री राम मंदिर निर्माण गृह संपर्क समिति के कार्यकर्ताओं के साथ अभियान की शुरुआत की।

घर घर जाकर आमंत्रण देकर पूजित अक्षत वितरण किया। जेबी सिंह ने कहा कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा आयोजन के लिए गृह संपर्क अभियान की शुरुआत की गई है। उन्होंने बताया कि प्रभु श्रीराम भारत की अस्मिता के प्रतीक हैं। उनका जीवन भारतीय समाज को त्याग करने के लिए प्रेरणा देता है,साथ ही मातृभूमि के प्रति गहरी आस्था को भी दर्शाता है।

उन्होंने सबसे आग्रह किया कि 22 जनवरी की शाम सभी लोगों को कम से कम पांच दीपक घर में जलाकर हर्षोल्लास के साथ सायं काल दीपोत्सव मनाएं। बस्ती के आसपास के मंदिरों में दिन में 11:00 से एक बजे तक उपस्थित होकर रामायण, रामचरितमानस हनुमान चालीसा आदि का पाठ कर अयोध्या धाम से रामलला के प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण देखें। इस मौके पर अनिल सिंह, आलोक रावत आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!